युवा नेता सह समाजसेवी गौतम रविदास ने श्रद्धांजलि तथा ब्रम्हभोज में हुए शामिल
चतरा : लावालोंग प्रखंड के युवा नेता सह समाजसेवी गौतम रविदास लावालौंग प्रखंड अंतर्गत लावालौंग पंचायत के ग्राम मदनडीह (पतरातु) स्थित दिवंगत श्री तुलसी दास जी की धर्मपत्नी के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में उनके निवास स्थान पहुंचे। तथा उन्होंने दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की एवं शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर मन्धनिया पंचायत के मुखिया पति सह मुखिया प्रतिनिधि भोला राम, नीरज कुमार चंद्रवंशी, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, प्रदीप राम, सहेंद्र राम, निर्मल राम, एवं कमाली राम उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए रविदास जी ने कहा की “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य और शक्ति मिले। हम सभी आपके साथ हैं और हमेशा साथ खड़े रहेंगे।”
कार्यक्रम में ग्रामवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने श्रद्धांजलि के इस क्षण को और अधिक भावपूर्ण बना दिया।
रिपोर्टर : मो0 साजिद


No Previous Comments found.