उपायुक्त के निर्देश पर लावालोंग स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित, मात्र सात यूनिट ही हुई उपलब्ध सिर्फ सात लोग ही किया डोनेट
लावालोंग : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन, उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ विपीन कुमार भारती ने फीता काटकर किया। मौके पर वरिष्ठ नेता सरयू यादव समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। बीडीओ ने बताया कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेभर में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। जिसके आलोक में लावालौंग में भी शिविर लगाया गया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को इससे जुड़ने की अपील की। इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों में कोई खास उत्साह नहीं देखा गया। हालांकि स्थानीय सामुदायिक संस्था रक्त मित्र द्वारा पूर्व में आयोजित शिविरों में कम से कम 80 से 100 यूनिट तक रक्तदान होता रहा है। लेकिन विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में मात्र सात लोगों ने ही रक्तदान किया।जिससे एक यूनिट का हकदार प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा मुखिया नेमन भारती का रहा, इस आयोजकों में निराशा देखी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के महत्व एवं इसके स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूक भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही।
रिपोर्टर : मो0 साजिद


No Previous Comments found.