लावालोंग में बिरहोर महिला को हुआ लकवा अटैक, स्वास्थ्य टीम के साथ पहुँचे बीडीओ सह सीओ

लावालोंग : बिरहोर कॉलोनी में स्थित शनिवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खाना बनाने के दौरान विलुप्तप्राय आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय से संबंध रखने वाली मालती देवी को अचानक लकवा का अटैक आ गया। घटना शाम करीब छह बजे की है।मालती देवी के पति सह पूर्व वार्ड सदस्य महाबीर बिरहोर की पत्नी शनिवार को भोजन बनाने के दौरान वह अचानक गिर पड़ीं और उसका आधा शरीर सुन्न हो गया।हालांकि इस घटना की जानकारी आस पास के किसी व्यक्ति को नहीं हुई थी और वह दो दिनों तक बीमार पड़ी रही। यह जानकारी सोमवार को राम मंदिर समिति के युवकों को मिली।जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रमुख पति श्रवण रजक और प्रखंड विकास पदाधिकारी विपीन कुमार भारती को इसकी जानकारी दी।सूचना मिलते ही बीडीओ स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ तुरंत बिरहोर कॉलोनी पहुंचे।जहां प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के डॉ. चंदन ने मालती देवी का उपचार किया तथा बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया। हालांकि चिकित्सक और अधिकारियों के समझाने के बावजूद मालती देवी के पति महाबीर बिरहोर रात में उन्हें अस्पताल ले जाने को तैयार नहीं हुए।उनका कहना था कि वे सुबह होते ही पत्नी को अस्पताल ले जाएंगे।घटना के बाद बिरहोर कॉलोनी में चिंता का माहौल व्याप्त है।बीडीओ एवं प्रमुख पति को सूचना देने का पहल करने वालों में राम मंदिर के अमित कुमार मिश्रा,कृष्णा पाठक,भरत प्रजापति,चंद्रदेव प्रजापति,अमरेश प्रजापति,गोखुल साव,राजू प्रजापति,दिनेश प्रजापति,सुरेश प्रजापति,उमेश केशरी,मंटू प्रसाद केशरी का नाम शामिल है।युवकों और बीडीओ के पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

रिपोर्टर : मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.