वरिष्ठ नागरिकों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन, कई अहम् जानकारिया पर हुई चर्चाएं
लावालोंग : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा सचिव के निर्देशन में सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय के समीप वरिष्ठ नागरिकों हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।शिविर में प्रतिभागियों को वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम 2007, निःशुल्क कानूनी सहायता,हेल्पलाइन सेवाओं तथा विभिन्न सरकारी लाभकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अधिकार मित्र जनेश कुमार यादव,अभिषेक कुमार ठाकुर, रविकांत कुमार,काजल कुमारी एवं राखी कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का महत्वपूर्ण एवं सम्मानित वर्ग हैं,जिनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए कानून में विशेष प्रावधान उपलब्ध हैं।उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा पूछे गए कई प्रश्नों का समाधान भी मौके पर किया गया। अंत में आयोजकों ने आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की समस्या,उत्पीड़न या सहायता की आवश्यकता होने पर वे निःसंकोच डालसा से निःशुल्क कानूनी सहयोग प्राप्त करें।
रिपोर्टर : मो0 साजिद


No Previous Comments found.