नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 10 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाई तत्परता

लावालोंग : छठ पूजा के दौरान हजारीबाग की एक नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को मामला दर्ज होने के सिर्फ 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।यह मामला 28 अक्टूबर का है जब नाबालिग अपनी सहेली के घर छठ पूजा में निमंत्रण पर गई थी।इसी दौरान कुन्दा थाना क्षेत्र के टिकैतबांध निवासी 23 वर्षीय आदित्य विश्वकर्मा,पिता बिहारी मिस्त्री द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत लावालौंग थाना को प्राप्त हुई।मामले में लावालौंग थाना कांड संख्या 75/25 दर्ज किया गया। इसमें धारा 64(1)/351(2)/3(5) B.N.S. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया गया।घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चतरा को सूचित किया गया,जिन्होंने तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया।छापामारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया शुभम खंडेलवाल, लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा,कुन्दा थाना प्रभारी प्रिंश कुमार, पु.अ.नि. नवीन चन्द्र सिंह तथा लावालौंग थाना सशस्त्र बल ने संयुक्त रूप से त्वरित अभियान चलाते हुए आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी।इसी क्रम में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद टिकैतबांध से अभियुक्त आदित्य विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रिपोर्टर : मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.