आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सिमरिया में 21 नवंबर से 29 नवम्बर तक

लावालोंग : प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 21 नवंबर से 29 नवम्बर तक विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित कि गई है। जिसमें 21 नवंबर को रिमी,22 नवंबर को सिलदाग़,24 नवंबर को मंधनीया,25 नवंबर को लावालोंग,26 नवंबर को कोलकोले,27 नवंबर को कटिया,28 नवंबर को हेडूम,29 नवंबर को लमटा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान सरकारी योजनाओं की जानकारी और त्वरित निष्पादन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इस वर्ष मुख्य प्रक्षेत्र के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जाएंगे। इसमें जाति / आवासीय / आय प्रमाण पत्र, धोती साड़ी लूंगी वितरण,राशन कार्ड वितरण,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री दिव्यांग कल्याणार्थ योजना,मुख्यमंत्री विधवा पुनर्विवाह योजना,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना,नेत्र जांच / टीबी जांच / आभा कार्ड / मधुमेह जांच /मलेरिया जांच / आयुष्मान कार्ड का वितरण,झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं राज्य सरकार के सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रमुखता के आधार पर प्रदान  किया जाएगा। शिविर में प्राप्त शिकायतों का ऑन-द -स्पॉट निवारण किया जाएगा। इसमें आय / जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र में यथा आवश्यक संशोधन,राज्य अभिलेखों में संशोधन परिमार्जन, आधार राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत शामिल है।शिविर में सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे। आयोजित होने वाले शिविर स्थल का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया एवं पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने प्रखंड  लावालोंग के सभी निवासियों से अपील किया है कि वे निर्धारित तिथियों पर अपने पंचायतों में आयोजित  शिविर में भाग लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।

रिपोर्टर - मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.