लावालौंग मुख्य चौक से 500 गज की दुरी पर युवक से मोटरसाइकल की छिनतई

लावालोंग : प्रखंड मुख्यालय से महज पांच सौ गज की दूरी पर ससुराल जा रहे युवक से मोटरसाइकल की छिनतई कर ली गई।उक्त विषय को लेकर मुक्तभोगी ने लावालौंग थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि कुंदा थाना क्षेत्र के बनियाडीह स्थित हारूल गाँव निवासी राजकुमार गंझू अपने मित्र के साथ अपने स्प्लैंडर प्लस मोटरसाइकल से अपना ससुराल लावालौंग थाना क्षेत्र के होसीर गाँव जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकल की छिनतई हो गई।मुक्तभोगी राजकुमार ने बताया कि रात लगभग नौ बजे मै लावालौंग पांकी सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढो के कारण मजबूरन मै धिमी गति से जा रहा था।इसी बीच हुटरू गाँव के समीप स्थित कब्रिस्तान के पास घात लगाकर बैठे तीन युवक अचानक सड़क पर आकर मोटरसाइकल का हैंडल पकड़ लिया।और धक्का मुक्की करने लगे।इसी बीच मै मोटरसाइकल से चाबी निकाल लिया।इसके बाद तीनों युवक गाड़ी को धक्का देते हुए मंधनियां के रास्ते पर चले गए थोड़ी दूर जाने पर तीन चार की संख्या में और भी लोग उनके साथ हो गए।थाना प्रभारी ने कहा कि सघनता से छापेमारी की जा रही है।सुराग हाथ लगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

रिपोर्टर - मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.