लावालोंग प्रखण्ड में एड्स दिवस पर नावाडीह गाँव में जागरूकता शिविर आयोजित की गई
लावालोंग : विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वावधान में लावालौंग प्रखंड के नावाडीह गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झालसा रांची के निर्देशन, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के मार्गदर्शन एवं माननीय सचिव महोदय के नेतृत्व में संपन्न हुआ।शिविर में मौजूद पीएलवी जनेश कुमार यादव, अभिषेक कुमार ठाकुर एवं रविकांत कुमार ने ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एड्स की जांच विभिन्न माध्यमों से की जाती है और इसके लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, परामर्श सत्र तथा समुदाय आधारित जागरूकता अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने पर जोर दिया गया।इस दौरान झालसा के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 की भी जानकारी दी गई, ताकि जरूरतमंद लोग समय पर कानूनी व आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकें।शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एड्स के प्रति जागरूक रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर : मो. साजिद
No Previous Comments found.