हंटरगंज से लापता संजू भारती का नौ दिन बाद संघरी घाटी जंगल से पुलिस ने किया कंकाल बरामद
प्रेम में बाधा बना पति को प्रेमी ने किया अगवा हत्या के बाद शव को जंगल में लगाया ठिकाना
मृतक की पत्नी को भेजा जा चुका है जेल,आज हत्या में शामिल रिशु भारती को भेजा जा रहा है जेल अन्य लोग बहुत जल्द होंगे सलाखों के पीछे
हत्या की घटना में प्रयोग किया गया मोबाइल और स्कॉर्पियो जब्त*एसडीपीओ
चतरा - जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र में विगत 22 नवंबर को खूंटी केवालखुर्द पंचायत के ग्राम हीरिंग के टोला आसनाडाहा निवासी संजू भारती (30) का शव नौ दिन बाद सदर थाना क्षेत्र के संघरी घाटी जंगल से बरामद कर उलझे हुए मामले को सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. इस बाबत एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ संदीप सुमन ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया कि संजू भारती की हत्या का खुलासा पुलिस के द्वारा कर लिया गया है.उन्होंने ने बताया कि संजू भारती के अगवा किए जाने का मामला उसका भाई संजय भारती ने हंटरगंज थाना में मामला दर्ज कराया था।दर्ज प्राथमिक के अनुसंधान को लेकर
लगातार पुलिस प्रयासरत थी।
अनुसंधान एवं पूछ ताछ के क्रम में पत्नी रीता देवी ने अपना जुर्म कुबूलते हुए बताई थी कि मेरा प्रेमी अरविंद भारती ने घटना को अंजाम दिया है।प्रेमी संग मेरा पुराना संबध रहा है।इस घटना को लेकर पुलिस को काफी दिग्भ्रमित किया गया इस लिए मामले का उद्भेदन में देर हुआ है।इस घटना के उद्भेदन को लेकर सी आई डी के ट्रैकर डॉग से भी खोज बीन करने का प्रयास किया गया था। रिशु कुमार की गिरफ्तारी के बाद उसके निशानदेही पर संघरी घाटी के जंगल से शव के कंकाल को बरामद किया गया है।उन्होंने ने बताया कि पत्नी रीता देवी ने ही हत्या का षडयंत्र रची और पति का लोकेशन प्रेमी को देते रही।पत्नी समेत कुल छह लोगों ने मिलकर हत्या के घटना को अंजाम दिया है।पत्नी रीता देवी पहले ही जेल जा चुकी है।आज रिशु भारती को जेल भेजा जा रहा है।हत्या में शामिल लोग बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।पुलिस हत्यारों को ढूंढ निकलेगी।
की हत्या 22 दिसंबर 2025 को पत्नी रीता देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी.संजू 22 नवंबर को पंजाब नेशनल बैंक डुमरी शाखा में पैसे की निकासी के लिए गया था,लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा.इसे लेकर संजू भारती के भाई संजय भारती ने थाना में अगवा का मामला दर्ज कराया था और हत्या की आशंका जताया था. छानबीन में पता चला कि संजू की पत्नी रीता देवी का हत्या के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई थी, पुलिस ने लोकेशन के आधार पर संजू की पत्नी को गिरफ्तार का जेल भेज कर गहन छान बिन में जुट गई थी।
मोबाईल लोकेशन पर प्रेमी के साथी को पुलिस ने मुगलसराय से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं खबर में बताया जा रहा है कि बोड़ा मोड़ निवासी अरविंद भारती से महिला का अवैध संबंध वर्षों से चला आ रहा था। लेकिन संजू इस अवैध रिश्ते में अड़चन बना हुआ था.उसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे अगवा करवा लिया और उसकी हत्या का षडयंत्र रची ताकि इत्मीनान से अवैध संबंध चलता रहे।
संजू के परिजनों के अनुसार पति की हत्या के लिए पत्नी ने ही साजिश रची थी. प्रेमी को उसकी सभी गतिविधि की जानकारी दे रही थी. बैंक के लिए निकले पति के बारे में प्रेमी को बताया गया. उसके बाद प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ चारपहिया वाहन से बीच सड़क से पति का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया. इसकी जानकारी प्रेमी ने प्रेमिका को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिया. इसके बाद फरार हो गये.
हत्या कर शव को फेंक दिया. पुलिस ने शक के आधार पर रीता देवी से पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने पूरी घटना का खुलासा कर दी थी. इसके बाद से पुलिस ने शव की खोजबीन करना शुरू किया. इसके लिए इक्वाइड डॉग को भी मंगाया गया. पुलिस मामला दर्ज कर महिला को 26 नवंबर को जेल भेज दिया. वहीं प्रेमी अरविंद की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. इस दौरान पुलिस ने प्रेमी के मित्र रिशु को यूपी के मुगलसराय से गिरफ्तार कर ली है उसने पूछ ताछ पर जुर्म कबूल करते हुए मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद के साथ संजू का अपहरण कर हत्या कर संघरी घाटी के जंगल में शव को फेंका गया था. इसके बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव को बरामद किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. लेकिन शव की स्थिति को देखते हुए फोरेंसिक जांच के लिए हजारीबाग गया है.इस छापामारी में दल में एस आई रूपेश कुमार, पुरुषोत्तम अग्निहोत्री,अजीत कुमार के अतिरिक्त कई अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संवाददाता - लक्की
No Previous Comments found.