युवा नेता गौतम रविदास लुटू गांव में छठी कार्यक्रम में हुए शामिल
चतरा : गांव के निवासी शंकर महतो की पुत्री प्राप्ति के अवसर पर छठी संस्कार कार्यक्रम में पारामातु निवासी जिला परिषद् प्रत्यासी सह समाजसेवी गौतम रविदास शामिल हुए।
बच्ची को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद देते हुए रविदास जी ने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य हैं, और समाज का एक हिस्सा है। भविष्य तभी उज्जवल होगा जब हर घर में शिक्षा का प्रकाश फैलेगा। इस सराहनीय कार्यकर्म में जागेश्वर महतो, अमरेश रजक, अक्षय कुमार, रविन्दर कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
गांव के लोगों ने गौतम रविदास को उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। तथा भविष्य में और भी अधिक अच्छे कार्य के लिए कामना की।
रिपोर्टर : मो० साजिद

No Previous Comments found.