छः महीने के बच्चे साथ में सोई हुई मां के पास से हुआ गायब, रहस्यमयी चोरी से पुरे गांव सदमे में

लावालौंग : थाना क्षेत्र के मंधनियां पंचायत अंतर्गत कदहे गांव से नवजात शिशु चोरी होने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात  हुई इस वारदात ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को, बल्कि पूरे गांव को भय और दहशत में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार कदहे निवासी नीलेश उर्फ़ दीपू गंझू का विवाह पिछले वर्ष हुआ था और पांच माह पूर्व उनकी पत्नी ने जुड़वा पुत्रों को जन्म दिया था।मंगलवार की रात अज्ञात चोर घर की ग्रिल ( दरवाजा ) खोलकर उसके एक नवजात बेटे को लेकर फरार हो गए। पीड़िता बच्चे की माँ ने बताई कि रात करीब 11 बजे उनकी नींद खुली।  बच्चों को दूध पिलाने के लिए हाथ बढ़ाया तो पास से एक बच्चा गायब । घबराहट में  शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए। ग्रामीणों ने रातभर गांव और पास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई निशान नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि घर की ग्रिल अंदर से बंद थी, इससे स्पष्ट होता है कि चोरों ने पहले ग्रिल को खोला और फिर नवजात को उठा ले गए,सुबह पीड़िता ने लावालौंग थाना में लिखित आवेदन दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा  एस0एस0 बी0 के डॉग स्क्वॉड की मदद से भी तलाश की गई लेकिन खाली हाथ लगा तथा प्रयास बिफल रहा। प्रमुख प्रतिनिधि सह पति श्रवण रजक ने घटना को क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल बताते हुए कहा कि आधी रात नवजात को चोरी कर ले जाना अत्यंत दर्दनाक और चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर गहन जांच की जा रही है। कई संभावित स्थानों पर छापेमारी भी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर नवजात को सुरक्षित बरामद किया जाएगा।घटना के बाद कदहे गांव में भय का माहौल व्याप्त है।

रिपोर्टर : मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.