लंबित आवासों को लेकर बीडीओ ने ली समीक्षा बैठक, समय पर पूर्ण नहीं करने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई
लावालौंग : प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के लंबित आवासों की समीक्षा को लेकर पुरे प्रखण्ड तथा आठो पंचायत के महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में प्रखंड कर्मियों, पंचायत सेवकों, रोजगार, आवास ऑपरेटर कुलदीप कुमार, सेवकों सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधितथा आवास लाभुक विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी कर्मियों को निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण हर हाल में पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास योजना गरीबों के लिए संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही या देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो लाभुक समय पर अपना आवास निर्माण पूर्ण नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कर्मियों को लंबित आवासों की पंचायतवार सूची तैयार करने, लाभुकों से संपर्क कर कार्य की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने और नियमित फील्ड निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने में सहयोग की अपील की गई।बैठक में अधिकारियों ने क्षेत्र से जुड़े अपडेट प्रस्तुत किए और आश्वासन दिया कि सभी अपूर्ण आवास जल्द ही पूर्ण करा लिए जाएंगे।बीडीओ ने अंत में स्पष्ट किया कि आवास निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और बिना कार्य प्रगति के किसी भी लाभुक को अगली किस्त की अनुशंसा नहीं की जाएगी।
रिपोर्टर : मो0 साजिद

No Previous Comments found.