लापता बच्चे का चार दिनों में भी नहीं मिला कोई सुराग
चतरा : लावालोंग थाना क्षेत्र के कदहे गांव से दो वर्षीय जुड़वा बच्चों में से एक बच्चे के लापता होने की घटना को चार दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। इससे परिजनों में मायूसी और चिंता बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि मंधनिया पंचायत के कदहे गांव निवासी झमन गंझु ने तीन दिन पहले थाना में मामला दर्ज कराया था। उसने बताया कि घटना की रात परिवार घर में सो रहा था,तभी उनकी पत्नी के पास सो रहे जुड़वा बेटों निलेश और दीपू में से निलेश को कोई अज्ञात व्यक्ति उठा ले गया।जब रात को नींद खुली तो बच्चे के गायब होने का पता चलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।शुरुआत में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए खोज अभियान चलाया,स्क्वाड डॉग और एसएसबी की मदद भी ली गई,लेकिन तीन दिन बाद भी जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है।ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे की बरामदगी को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर्याप्त तेज नहीं है जबकि परिजन हर पल उम्मीद और डर के बीच गुजरने को मजबूर हैं। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा के अनुसार जांच जारी है और पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि चार दिन बीतने के बावजूद कोई सफलता न मिलना लोगों के बीच कई सवाल खड़े कर रहा है।उधर कदहे गांव और आसपास के क्षेत्रों में दहशत और डर का माहौल है।लोग अपने बच्चों को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बच्चा सुरक्षित बरामद नहीं होता,तब तक चैन से नहीं रह पाएंगे।परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द बच्चे की बरामदगी सुनिश्चित की जाए और आरोपियों को पकड़ा जाए।पूरे इलाके की निगाहें अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
रिपोर्टर : मो0 साजिद

No Previous Comments found.