शीतलहर से गरीबों को राहत, सभी अंचलों को भेजी गई बचाव राशि

 लावालोंग : चतरा जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर और कड़ाके की ठंड से आम लोगों, खासकर गरीब व असहाय वर्ग को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने त्वरित पहल की है। उपायुक्त कृति श्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों एवं अंचलों में शीतलहर से बचाव के लिए अलाव जलाने हेतु राशि आवंटित की गई है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चौक-चौराहों, बाजारों, बस स्टैंड, अस्पताल परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि कहीं भी अलाव की व्यवस्था तत्काल नहीं हो पाती है, तो इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी जाए। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सभी अंचलों को आवंटन राशि उपलब्ध करा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचल चतरा को 20,500 रुपये, सिमरिया को 30,000 रुपये, हंटरगंज को 42,000 रुपये, इटखोरी को 21,000 रुपये, प्रतापपुर को 30,000 रुपये, टंडवा को 30,000 रुपये, लावालौंग को 17,500 रुपये, कुंडा को 17,500 रुपये, कान्हाचट्टी को 21,000 रुपये, मयूरहंड को 17,500 रुपये, पत्थलगड़ा को 9,000 रुपये, गिद्धौर को 9,000 रुपये तथा नगर पालिका क्षेत्र को 35,000 रुपये आवंटित किए गए हैं। 

बढ़ते शीतलहर के बीच अभी तक लावालौंग प्रखंड क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। जबकि वर्तमान में क्षेत्र में मेला लगा हुआ है, जिसमें दूर-दराज से आए लोग खुले में ठंड से ठिठुरते नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि मेले में पहुंचे लोगों और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।

रिपोर्टर : मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.