थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत

लावालोंग - थाना क्षेत्र में इन दिनों मनबढ़े चोरों का आतंक चरम पर है।क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं,जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।कभी घरों में चोरी,तो कभी वाहनों के टायर और बैटरी की चोरी,कहीं सोलर प्लेट तो कहीं दरवाजे और मचान के नीचे बंधे पशुओं की चोरी की घटनाएं धड़ल्ले से हो रही हैं।चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे रात के अंधेरे में बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।दो दिन पूर्व कटिया पंचायत के कर्मा गांव में लगभग दो लाख रुपये की भीषण चोरी की घटना हुई थी,जिससे क्षेत्र में दहशत और बढ़ गई।वहीं बुधवार की रात प्रमोद रविदास के घर से दो बकरियां,लखन वर्मा के घर से एक बकरी तथा मुंगेश्वर वर्मा के घर से भी एक बकरी चोरी कर ली गई।बताया जा रहा है कि चोर बकरियों को बोलेरो वाहन में लादकर कुंदा की ओर भाग निकले।इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने वाहन को जाते हुए देख लिया।घटना की जानकारी मिलते ही मुंगेश्वर वर्मा ने कुंदा में रहने वाले अपने परिजन को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया। तत्परता दिखाते हुए मुंगेश्वर वर्मा और कुछ ग्रामीणों ने कुंदा में ही बोलेरो वाहन को रोक लिया। वाहन में चोरी की गई बकरियों को देखकर ग्रामीणों ने चालक समेत वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।खबर लिखे जाने तक कुंदा पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई थी।वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि इन चोरों का लावालौंग क्षेत्र में हो रही अन्य चोरी की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।उनका कहना था कि ये लोग जहां भी जाते हैं,केवल एक बार चोरी करते हैं और दोबारा उस क्षेत्र में नहीं आते।हालांकि थाना प्रभारी के इस बयान पर सवाल भी उठने लगे हैं।लावालौंग पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी के पति विष्णु रविदास ने कहा कि पुलिस इतनी गारंटी के साथ कैसे कह सकती है कि ये चोर लावालौंग के विभिन्न गांवों में हो रही वारदातों में शामिल नहीं हैं।उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर गंभीर कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर - मो0 साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.