हाई स्कूल बरनाला कला में तोड़फोड़, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग – विष्णु लोधी

डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने हाई स्कूल बरनाला कला में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में तोड़फोड़ और उपद्रव की यह पहली घटना नहीं है, बल्कि पहले भी दो बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। अपराधियों द्वारा स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जिससे छात्रों और शिक्षकों में भय का माहौल बना हुआ है। विष्णु लोधी ने बताया कि थाना प्रभारी बोरतलाव को पूर्व में लिखित सूचना देने के बावजूद अब तक किसी भी दोषी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, और वे बार-बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।जनता और शिक्षकों में आक्रोश, एसपी कार्यालय घेराव की चेतावनी घटना से आहत स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों के अभिभावकों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर जल्द से जल्द दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो मजबूरन स्थानीय नागरिकों और समाज के लोगों के साथ मिलकर एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस स्थिति के लिए पूरी तरह शासन-प्रशासन जिम्मेदार होगा। विष्णु लोधी ने शासन-प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों को गिरफ्तार करने, स्कूल की सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों को शीघ्र सजा नहीं दी गई तो यह समाज और शिक्षा व्यवस्था के लिए बेहद घातक साबित होगा। इस दौरान संयुक्त रूप से अभिभावकों एवं शिक्षकों के द्वारा ज्ञापन सौपा गया जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ राज्य विधि समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी, जनपद सदस्य जेठू राम चंद्रवंशी, पवन सिंह सोनकर सिंह रोहित यादव उर्मिला साहू फूल भाषण गंगोत्री मांडवी सुरती बाई लतखोर नकुल राम मनोरंजन साहू रुक्मणी संतोष एवं ग्राम के पंच आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर: महेंद्र शर्मा
No Previous Comments found.