युवती को भोजपुरी फिल्म में हीरोइन और सिंगर बनाने का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 सूरजपुर : सूरजपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने एक युवती को भोजपुरी फिल्म में हीरोइन और सिंगर बनाने का झांसा देकर पटना बुलाया और उसके साथ अनाचार किया। आरोपी चिंतामणी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवती से दोस्ती की और उसे फिल्मों में काम दिलाने और 1.5 लाख रुपये प्रति माह देने का झांसा दिया था। पुलिस ने तकनीकी सहायता और सूचना के आधार पर आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए, जिनका उपयोग अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने में किया गया था। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।भोजपुरी सिंगर अभिषेक उर्फ बाबुल बिहारी पर एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा है।भोजपुरी एक्टर मनोज आर पांडेय पर फिल्म में काम दिलाने का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा है।

 रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.