चकिया चन्दौली टैक्स के खिलाफ जन संघर्ष समिति का 56 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को आज कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिल

चन्दौली : चकिया चन्दौली टैक्स के खिलाफ जन संघर्ष समिति का 56 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को आज कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिल गया।धरना स्थल पर जिले से दर्जनभर पदाधिकारियों ने पहुंचकर जन संघर्ष समिति के धरने को न केवल समर्थन दिया बल्कि आन्दोलन को आगे तक ले जाने का वचन भी दिया।बता दें कि कांग्रेस से पहले धरने को माकपा,भाकपा माले, समाजवादी पार्टी,जन अधिकार पार्टी अपना समर्थन दे चुकी है।विदित हो कि नगर पंचायत चकिया द्वारा विगत महीने पहले नगर में जल टैक्स और हाउस टैक्स में बढ़ोत्तरी किए जाने की बात कही गई थी,जिसको लेकर नगर के लोगों में विरोध का स्वर उभरने लगा,लोग जन संघर्ष समिति के बैनर तले जुट कर इसका विरोध करना शुरू कर दिए।मजे कि बात इसमें यह थी कि जिसके पास नल का कनेक्शन नहीं था उससे भी वसूली किए जाने की बात सामने आने लगी।इसके विरोध में तभी से गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरना भी चलने लगा।इस टैक्स को समाप्त कराने के लिए जन संघर्ष समिति के लोग नगर पंचायत कार्यालय से लेकर,एसडीएम,एडीएम,डीएम और मण्डलायुक्त तक पत्रक दे चुके हैं फिर भी अब तक कोई सार्थक हल नहीं निकल सका है।जन संघर्ष समिति का केवल इतना कहना है कि वगैर पानी दिए पानी का पैसा वसूलना किसी भी ऐंगल से उचित नहीं है।"पानी दो,पैसा लो","पानी नहीं तो कैसा पैसा"।आज के धरने में कांग्रेस के तरफ से मधु राय,प्रदीप कुमार मिश्र,डा.राम अधार जोसेफ, अमित तिवारी,गंगा प्रसाद,असगर अली,श्री कान्त पाठक, नरेंद्र प्रताप सिंह,मोबिन अंसारी,शशि उपाध्याय,सभापति चौबे, विनोद सिंह गणित, जगदीश तिवारी सहित जन संघर्ष समिति के लालचंद सिंह एड०,रामचन्द्र प्रसाद जायसवाल,वशिष्ठ मौर्य एड०,राकेश मोदनवाल,मोहन चौहान,भरत बिंद,पुनवासी गुप्ता,रवि गौड़,जय दुबे, राजेन्द्र राम,जुम्मन सोनकर, शिवपूजन,अमीना खातून,रीता,रमवन्ती देवी,लल्ली देवी,आत्मा देवी,महुरी देवी,कमला देवी,मंजू देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : अंकित
No Previous Comments found.