सिंघरावां मोड़ से कारीपहरी तक जर्जर सड़क बनी ग्रामीणों की परेशानी का कारण

चौपारण : प्रखंड अंतर्गत लराही रोड स्थित सिंघरावां मोड़ से कारीपहरी तक की सड़क की अत्यंत खराब स्थिति को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। इस मार्ग से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क की जर्जर हालत के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की दुर्दशा को लेकर मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक (बच्छई) ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आवाज उठाई है। शनिवार को उन्होंने स्वयं स्थल पर पहुंचकर सड़क की स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने बताया कि यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है और इसकी मरम्मत न होने से स्कूल जाने वाले बच्चों, एम्बुलेंस सेवा, किसानों और व्यवसायियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीरेंद्र रजक ने इस मुद्दे को लेकर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज कुमार यादव से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया है।ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस सड़क को प्राथमिकता में लेकर शीघ्र कार्य शुरू कराए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और क्षेत्र के विकास में गति आए।

रिपोर्टर  - मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.