पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे स्वाति के घर,दीं शुभकामनाएं

चौपारण - झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2023 में चौपारण प्रखंड अंतर्गत चौपारण की स्वाति केशरी ने शानदार सफलता हासिल की है। स्वाति वर्तमान में बिहार के फतुहा (पटना जिला) में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अब झारखंड प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर उन्होंने अपने गांव, परिवार और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस सफलता की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। बधाई देने वालों का उनके घर तांता लगा हुआ है। शनिवार को पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला स्वयं स्वाति के घर पहुंचे और उनके पिता प्रकाशचंद्र केशरी सहित पूरे परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वाति जैसी बेटियां समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इनके संघर्ष और सफलता से नई पीढ़ी को दिशा मिलेगी। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत, पूर्व मुखिया मुरली दांगी, शंभु सहाय, मिशन सिंह, प्रह्लाद सिंह, नीरज जैन, फॉल्टेन खान, महेश केशरी, गुलाबी यादव, नवीन यादव सहित कई गणमान्य लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे। स्वाति के पिता ने सभी अतिथियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि स्वाति शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। उनकी इस सफलता से क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी नई प्रेरणा मिलेगी। पूरा चौपारण गर्व महसूस कर रहा है कि यहां की बेटी अब प्रशासनिक सेवा में एक सशक्त भूमिका निभाएगी।

रिपोर्टर - मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.