चौपारण Queens द्वारा डांडिया एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन

चौपारण - Queens की ओर से 27 एवं 28 सितम्बर को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम चतरा मोड़ स्थित होटल सेलिब्रेशन में होगा।
पहले दिन यानी 27 सितम्बर को Dandiya एवं Group Dance Competition आयोजित होगा।
• इसमें भाग लेने वाली महिलाओं एवं उनके परिजनों को टिकट लेना अनिवार्य होगा।
• बिना टिकट धारकों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
• एक टिकट दोनों दिनों के लिए वैध रहेगा।
• कार्यक्रम स्थल पर डांडिया स्टिक भी शुल्क देकर उपलब्ध कराई जाएगी।
28 सितम्बर को Kids & Youth Dance Competition आयोजित होगा।
• प्रतिभागियों को निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म तय समय सीमा के भीतर आयोजकों के पास जमा करना होगा।
• प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
• अन्य सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सम्मान प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि टिकट और फॉर्म कहां एवं कैसे उपलब्ध होंगे, इसकी जानकारी शीघ्र ही दी जाएगी।
संवाददाता - अमितसिंह
No Previous Comments found.