चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी की सक्रिय पहल, दुर्गापूजा में श्रद्धालुओं को मिल रही बेहतर व्यवस्था

चौपारण - हजारीबाग दुर्गापूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण और भव्य बनाने के लिए चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पूरे दल-बल के साथ लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सुबह से ही वे क्षेत्र के सभी प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। थाना प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि, “दुर्गा पूजा के दौरान आम जनता और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए मेरी टीम हर वक्त तत्पर और अलर्ट है। हमारा लक्ष्य है कि लोग पूरी श्रद्धा और शांति के साथ त्योहार का आनंद ले सकें।”इस दौरान पुलिस बल भी पंडालों और संवेदनशील स्थलों पर मुस्तैदी से डटा हुआ है। थाना प्रभारी स्वयं स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर ही दे रहे हैं।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह
No Previous Comments found.