बारा चौक में गहनों की दुकान में बड़ी चोरी, ढाई किलो चांदी और सोना नकदी सहित गायब..

चौपारण - प्रखंड के बारा चौक स्थित एक गहनों की दुकान में बीते रविवार की रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।पीड़ित दुकानदार दयानंद पोद्दार (पिता स्व. नागेश्वर पोद्दार) ने चौपारण थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि दुकान का संचालन उनके रिश्तेदार विवेकानंद सोनी करते हैं। रविवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे, लेकिन सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और तत्काल इसकी सूचना दुकानदार को दी।जब विवेकानंद सोनी मौके पर पहुंचे तो पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखे अलमीरा का लॉकर क्षतिग्रस्त था। लॉकर में रखे करीब 23 हजार रुपये नकद, नया-पुराना मिलाकर लगभग ढाई किलो चांदी, तथा 30 से 35 ग्राम सोना गायब था। चोर दुकान में रखे सभी कीमती सामान समेटकर फरार हो गए।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दुकान के अंदर-बाहर का वीडियोग्राफी किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

विवेकानंद सोनी ने बताया कि बारा चौक में यह दुकान पिछले 25-30 वर्षों से संचालित हो रही है, लेकिन इतनी बड़ी चोरी की घटना पहली बार हुई है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

संवाददाता - मुकेश सिंह चौपारण 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.