हजारी धमना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध आरा मशीन ध्वस्त भारी मात्रा में लकड़ी जब्त

बड़कागांव, सदर और चौपारण वन क्षेत्र की संयुक्त टीम ने दी दबिश, संचालकों पर होगी कानूनी कार्रवाई..
चौपारण- वन विभाग ने एक बार फिर अवैध लकड़ी कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को प्रादेशिक वन विभाग की संयुक्त टीम ने हजारी धमना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने पूरा सेटअप ध्वस्त करते हुए भारी मात्रा में अवैध लकड़ी और चिरान पटरा जब्त किया।हजारीबाग डीएफओ मौन प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण के हजारी धमना इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से लकड़ी की कटाई और आरा मशीन संचालन चल रहा है। सूचना के आधार पर बड़कागांव, सदर और चौपारण वन क्षेत्र की टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुँचकर छापेमारी की।छापेमारी के दौरान वनकर्मियों ने आरा मशीन,इंजन, चिरान मशीन और बड़ी मात्रा में कीमती लकड़ियाँ जब्त कर रेंज कार्यालय लाया। बताया गया कि लकड़ी की कीमत लाखों रुपये आँकी जा रही है।प्रादेशिक वन के प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित संचालकों और माफियाओं के नाम-पते की पहचान की जा रही है, और सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस तरह की सख्त कार्यवाही से अवैध वन कटाई और व्यापार पर अंकुश लगेगा।
संवाददाता - मुकेश सिंह चौपारण
No Previous Comments found.