दीपावली की रात चौपारण जुवारियों का जुआ और नशे का तांडव, कई हुए मालामाल तो कई हुए कंगाल

चौपारण- दीपावली की रौशनी के साथ चौपारण प्रखंड में बीती रात्रि जुए का अंधकार भी देखने को मिला। देर रात तक गांव-गांव में लाखों रुपये का दांव खेला गया। कई लोग रातोंरात मालामाल हो गए तो कईयों की किस्मत ने साथ नहीं दिया और घर का पैसा हारकर कंगाल बन बैठे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चौपारण बाजार, सहित, आसपास के कई गांवों में दीपावली की रात खुलेआम जुआ खेला गया। कुछ जगहों पर ताश और पत्तों के खेल में हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की बाजी लगाई गई। खास बात यह रही कि प्रशासनिक सख्ती के बावजूद इस तरह के खेल बेखौफ जारी रहे। बताया जा रहा है कि इस जुए में कई नौजवान भी बुरी तरह फंस गए। कुछ ने नशे की हालत में अपनी मेहनत की कमाई तक दांव पर लगा दी। कई युवकों की हालत ऐसी हो गई कि सुबह होते-होते वे पूरी तरह टूट चुके थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के जुए और नशे की वजह से नौजवानों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में दीपावली जैसे पवित्र त्योहारों को बुरे कामों से दूषित न किया जा सके। समाजसेवियों का कहना है कि जुए और नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर नियंत्रण जरूरी है, नहीं तो आने वाले समय में यह सामाजिक संकट का रूप ले सकता है। इधर, पुलिस प्रशासन ने कहा है कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों ने भी अपील की है कि युवा दीपावली की खुशियां मनाएं, लेकिन अपनी जिंदगी और परिवार की शांति को जुए और नशे की आग में न झोंकें।

संवाददाता - अमित सिंह  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.