चौपारण में पुलिस का सबसे बड़ा ऑपरेशन — नकली शराब फैक्ट्री ध्वस्त, आठ आरोपी गिरफ्तार

चौपारण - थाना क्षेत्र के टांडडीह में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी सरोज सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। देर रात की गई इस छापेमारी कार्रवाई में नकली शराब निर्माण व सप्लाई करने वाले पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।

रविवार शाम 4:30 बजे बरही SDPO अजित कुमार बिमल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, पैकिंग मशीनें, स्टिकर, कार्टन सहित तीन वाहन — स्विफ्ट, डैटसन गो प्लस और निसान टेरेनो — बरामद किए हैं। कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो बिहार में बड़ी मात्रा में नकली शराब भेजने की तैयारी में थे।

गिरफ्तार आरोपी हैं — सुन्नू कुमार, कुमार सागर, रंजीव कुमार सिंह, मो. आसमद आलम, राजेश कुमार, सुभाष महतो, मंगरा उराँव और विष्णुदेव महतो।
बरामदगी में 8PM के 7680 पीस, इम्पिरियल ब्लू के 8256 पीस और पूरी पैकिंग यूनिट शामिल है।

SDPO ने कार्रवाई को चौपारण पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा —
“यह ऑपरेशन बेहद प्रोफेशनल तरीके से किया गया। अवैध शराब माफियाओं पर यह बड़ा प्रहार है। आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

संवाददाता - अमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.