शिक्षक दिवस पर समाचार सार्वभौमिक मानवीय मूल्य के 5 शिक्षकों को किया सम्मानित

छतरपुर ‌- शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने वाले कर्मठ और अनुशासनशील शिक्षकों को सार्वभौमिक मानवीय मूल्य (UHV) लिविंग सेंटर नौगांव, जिला-छतरपुर के प्रमुख/ संचालक श्रद्धेय श्री भगवान सिंह परमार जी द्वारा अलग अलग क्षेत्रों के पांच शिक्षकों को शील्ड प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्री विश्वभान सिंह उच्च माध्यमिक शिक्षक छतरपुर, श्री चतुर्भुज अनुरागी उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय सी एम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झींझन, श्री अमर सिंह राय उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला पुतरया (नौगांव) श्री गोवर्धन प्रजापति प्रजापति उच्च श्रेणी शिक्षक हाल- शासकीय अध्यापक बी एड कॉलेज छतरपुर, एवं श्रीमती तृप्ति शर्मा प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक सैटेलाइट शाला ईशानगर शामिल हैं। सार्वभौमिक मानवीय मूल्य (UHV) लिविंग सेंटर नौगांव, जिला-छतरपुर के प्रमुख/ संचालक श्रद्धेय श्री भगवान सिंह परमार जी द्वारा 4 सितंबर को इसकी सूचना देते हुए शिक्षकों को सेंटर में उपस्थित होने का अनुरोध किया, और एक सादगीपूर्ण गरिमामयी कार्यक्रम कर शिक्षकों को सम्मानित कर प्रेरित किया। सम्मान समारोह में श्री भगवान सिंह परमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती अरुणा सिंह परमार भी उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम को सफल वनाने मे पोजिटिव पत्रकार श्री अजय यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

रिपोर्टर - कुलदीप सक्सेना 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.