शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर में पर्यावरण विषय पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न

छतरपुर - (निप्र) शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर में ईको-क्लब की ओर से पर्यावरण विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में प्रशिक्षणरत बी एड, एम एड के छात्राध्यापकों की संयुक्त रूप से पाँच टीमों का गठन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पर्यावरण पर जागरूकता बढ़ाने, आत्मविश्वास और त्वरित सोच विकसित करने के लिए प्रशिक्षुओं में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने हेतु व्यावहारिक अनुभव जैसे वृक्षारोपण, रीसाइक्लिंग, इको-क्लब आदि सहित वास्तविक दुनिया की समस्याओं को सुलझाने और पर्यावरण से सीधे जुड़ने हेतु सक्रिय बनाना, तथा इस बात का अहसास कराना कि पृथ्वी- जीवन के लिए एकमात्र ग्रह है, इस संदर्भ में मानवीय जिम्मेदारियों का अनुभव कराना था। प्रतियोगिता में चार चरण रखे गए, जिनमें से पहला- बहुविकल्पीय, दूसरा- रैपिड फायर राउंड, तीसरा- बजर राउंड, चौथा- ऑडियो-विज़ुअल राउंड था। प्रत्येक प्रश्न 10 अंक, और तीसरे चौथे राउंड में ऋणात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) की व्यवस्था थी। 

क्विज़ प्रतियोगिता का प्रारंभ अपरान्ह दो बजे सरस्वती पूजन, एवं मधुलिका मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना गायन से हुई। सर्व प्रथम स्वागत भाषण और कार्यक्रम परिचय ईको क्लब की प्रभारी श्रीमती श्वेता द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत क्विज़ निर्णायकों, प्रतिभागी टीम सदस्यों के परिचय के साथ ही सभी के समक्ष क्विज़ की नियमावली प्रस्तुत की गई। निर्णायक मंडल के अंकों के आधार पर क्विज प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा श्रीमती वंदना सिंह के द्वारा की गई। प्रथम स्थान आकाश टीम, भूमि द्वितीय और जल तृतीय स्थान पर रही। सभी को सील्ड और प्रमाणपत्र संस्था प्राचार्य, ईकोक्लब प्रभारी द्वारा प्रदान किया गया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के प्राचार्य श्री एम के त्रिपाठी जी द्वारा पुरस्कार और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। निर्णायकों की भूमिका प्राचार्य श्री एम के त्रिपाठी जी सहित डॉ. प्रभात साहू जी, श्री एम पी विश्वकर्मा जी, और श्रीमती वंदना सिंह जी ने निभाई। मुकाबला रोमांचक रहा, तृतीय स्थान के लिए दो टीमों के समान अंक आने पर मुकाबला टाई हो गया, उनके लिए पुनः दो प्रश्न रखे गए और निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता का संयुक्त संचालन श्री विश्वभान सिंह, श्री अमर सिंह राय, श्रीमती कमलेश राजा ने किया। प्रतियोगिता समापन के पश्चात संस्था प्रमुख द्वारा पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन की सभी को शपथ दिलायी गई और सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की।

 रिपोर्टर - कुलदीप सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.