गणित हमे अमूर्तता से मूर्तता कि ओर ले जाती है - छबि राठौर

सक्ती :  विश्व के महानतम गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जन्म जयंती के अवसर स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सक्ति में छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति एन के चंद्रा के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप मे जिला स्तरीय गणित मॉडल प्रतियोगिता, चित्रकला, मेहंदी, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी के साथ साथ शिक्षक टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम मे जिले के शासकीय, अशासकीय उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से लगभग 70 छात्र/छात्राओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिए, आयोजक संस्था कि प्राचार्या ज्योति चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणित का प्रयोग जीवन के हर पहलू मे होता है इसलिए छात्रों को गणित का अध्ययन रुचिपूर्ण ढंग से करनी चाहिए, कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता छबि राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणित हमे अमूर्तता से मूर्तता कि ओर ले जाती है, उन्होंने कहा कि गणित अभ्यास का विषय है, बिना गणित के एक कदम आगे बढ़ाना मुश्किल है गणित के छात्र को तार्किक होनी चाहिए रेवती रमण साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बन्दोंरा ने कहा कि प्रत्येक छात्र को गणित पढना चाहिए क्योंकि गणित के प्रश्नों से तार्किक क्षमता का सम्पूर्ण विकास होता हैं

शिक्षक टी एल एम में शा उ मा वि टूण्डरी के व्याख्याता शिवनारायण जायसवाल के द्वारा  सुपर हेक्सागॉन द्वारा त्रिकोणमिति के जटिल सूत्रों को समझने की सरल विधि का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, गणित माडल मे प्रथम स्थान चिरायु गवेल अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ति, द्वितीय स्थान टीशा साहू अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ति एवं तृतीय स्थान खुशबु सजेस सक्ति ने प्राप्त किया इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रशंसा सिंह सजेस सक्ति, द्वितीय स्थान परिनिधि कास्यकर अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ति एवं तृतीय स्थान संजना राठौर शा उ मा वि पोरथा ने प्राप्त किया, मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवनि देवांगन सजेस सक्ति, द्वितीय स्थान दुलेश नंदनी सोनी शा उ मा वि पोरथा तथा तृतीय स्थान हनी पटेल अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ति ने प्राप्त किया रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियांशी सिदार अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ति, द्वितीय स्थान विशाखा सिंह सजेस सक्ति तथा तृतीय स्थान डिम्पी राठौर शा उ मा वि किरारी ने प्राप्त किया गणित प्रश्नोत्तरी में  प्रथम स्थान अभिलाख देवांगन सजेस सक्ति एवं द्वितीय स्थान शिवम साहू अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ति ने प्राप्त किए, सभी विजेताओ एवं प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के तत्वाधान में प्राचार्य सजेस सक्ति के द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन विजय दिवाकर शा मिडिल स्कूल नवापारा कला ने किया इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण प्रबंधन एवं नेतृत्व राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक छबि राठौर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय पोरथा के द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन में रेवती रमण साहू ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं का आभार प्रदर्शन करतें हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारण, लक्ष्य के प्रति रूचि और निरंतर अभ्यास से ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरिता चंद्रा सजेस सक्ति, दीक्षा चंद्रा सजेस सक्ति, निशा चौहान सजेस सक्ति, निकहत करीम सजेस कसेरपारा, प्रवीण सिंह राजपूत सजेस सक्ति, सुनीता बंजारे शा उ मा वि पोता, नवीन राठौर शा उ मा वि किरारी, शिवनारायण जायसवाल शा उ मा वि टूण्डरी, चंद्रप्रकाश नामदेव अनुनय कान्वेंट स्कूल सक्ति इत्यादि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्टर : परसन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.