सहकर भारती जिला बालोद का हुआ गठन

बालोद : प्रदेश प्रमुख राधेश्याम चंद्रवंशी की निर्देशानुसार, संघ कार्यालय बालोद मे बैठक आहूत किया गया था, जिसमे जिले भर से कार्यकर्त्ता हए शामिल, बैठक में मुख्य वक्ता के रूप मे प्रदेश प्रमुख राधेश्याम चंद्रवंशी ने अपने सहकार भारती के नियम एवं कार्यों को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए अपने लिए अपनों को साथ लेकर प्रगति ओर आगे बढ़ना है, और शशक्त होना ही साहकारिता को दर्शाता है, बिन सहकार नही उद्धार,की परिभाषा को गांव गांव मे प्रचार प्रसार करना है, और लोगो अधिक से अधिक साहकारिता से जोड़ना है ताकि खुद के साथ ही समाज और देश को आगे बढ़ाने में महती योगदान हो सके,बालोद जिला मे संचालन के लिए जिला प्रमुखो की घोषणा किया गया जिसमे रूद्र प्रकाश साहू को जिला प्रमुख, बालचरण साहू जिला सह प्रमुख, जिला सह प्रमुख रूपेंद्र सिन्हा, बालोद ब्लाक प्रमुख बसंत निषाद, सह प्रमुख ताम्रजधवज साहू, ब्लाक सह प्रमुख टोपेश साहू, गुरुर ब्लाक से फागु राम सिन्हा ब्लाक प्रमुख, सह प्रमुख गैंद लाल संहाड़ा, सह प्रमुख टीका राम साहू, गुंडरदेही से शिव सागर सिंह ब्लाक प्रमुख, सह प्रमुख सुनील सिन्हा, एवं हिरदे राम सिन्हा, डौडीलोहरा से दारा सिंह भौसर्य्य ब्लाक प्रमुख, सह प्रमुख डोमेद्र देशमुख, एवं हीरा लाल ठाकुर, डौडी से हिंछा राम साहू ब्लाक प्रमुख, सह रतन लाल साहू, जिला महिला प्रमुख चंद्रलता पायला, एवं पाल कुमारी नगवंशी को सह प्रमुख बनाया गया है, सभी प्रमुखो को बधाई देते हुए साहकारिता के क्षेत्र मे जोर देकर कार्य करने के लिए कहा गया, वही कार्यक्रम मे जिले के सभी ब्लाक से सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्त्ताओ, की उपाथिति रही,

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.