पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट हलचल तेज

सरगुजा : छत्तीसगढ़ सरगुजा के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र बतौली  में आगामी पंचायत चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, ऐसे में सरगुजा जिले के बतौली के पंचायत चुनाव में पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे में लोग अपना भरोसा दिखा सकते हैं इसी परिप्रेक्ष्य में मिशा बंदी सेदम के निवासी श्री परमात्मानंद सिंह की छोटी बहू श्रीमती कविता सिंह (निशु ) पहली बार राजनीतिक  क्षेत्र में कदम रख रही हैं इनके द्वारा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं और ये आजमाएंगी अपनी किस्मत,इनके द्वारा राजनीति में प्रवेश का संकेत दिया गया  है। लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं श्रीमती कविता सिंह राजनीतिक हलचल का कारण बन रहीं हैं  मीडिया से बात करते हुए उन्होंने  बताया कि मुझे क्षेत्र के लोगों का  अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है  किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे यह अभी तय नहीं है पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक: 8 -सेदम, सुवारपारा, गोविंदपुर,चिपरकाया  के प्रबल दावेदार के रूप में देखें  जा रहे  है,इस बार पंचायत सदस्य चुनाव में ज़ोर शोर के साथ चुनावी तैयारीयों में लगे हुए हैं श्रीमती  कविता सिंह ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो 2025 का पंचायत सदस्य चुनाव जरूर लड़ेंगे मुझे क्षेत्र के लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है और यह जनता को तय करना है  इस बयान के बाद उनके राजनीतिक में आने की अटकलें तेज हो गई है

रिपोर्टर : रिंकू सोनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.