बलंगी के लोकप्रिय दावेदार प्रवीण कृष्ण बेनीमाधव युवा अब राजनीति में अपनी पहचान बनायेंगे

बलरामपुर : इस संदर्भ में प्रवीण कृष्ण बेनीमाधव ने कहा कि वे अपने जनपद सदस्य क्षेत्र को सामान हो जाने के कारण जनपद सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किए है, उन्होंने आगे कहा कि उनकी शुरू से ही ग्रामीण स्तरीय चुनाव में रुचि रही है और वे पिछले दस साल से क्षेत्र के जनता की सेवा करते आ रहे हैं, मैं आगे अब जनपद सदस्य हेतु अपना नामांकन अपने क्षेत्र की जनता ग्राम की जनता के आशीर्वाद लेने के बाद दाखिल किया हूँ उन्होंने आगे कहा कि मेरा पहला प्रयास रहेगा कि जो लोग बहुत दिनों से काबिज कास्त किए भुमि का पट्टा नहीं बनवा पाए है पात्र व्यक्तियों को वन अधिकार के तहत पट्टा दिलवाना प्रथम प्राथमिकता रहेगा तथा प्रत्येक गांव अपने जनपद क्षेत्र में पानी टैंकर प्रदाय करुंगा एवं कोई भी कार्य क्रम होता है तो एक कटी चावल उपहार स्वरूप दुंगा जहां पानी का समस्या होगा वहां पर हेन्ड पम्प खनन किया जायेगा , क्योंकि एक ग्रामीण व्यक्ति ही गावँ की समस्या को अच्छे से समझ सकता है और उनके समायाओं के समाधान के लिए लड़ सकता है मै एक किसान भी हूं मैं एक विजनेश मेन मैं एक वकील भी हूं एक किसान की क्या-क्या मजबूरी होती है, क्या क्या समस्या हो सकती है, उसके खेत को नहर से पानी की कब जरूरत है और उसका समाधान किस रूप में हो सकता है गांव की समस्या जिसे एक ग्रामीण व्यक्ति ही समझ सकता है कारोबारी भी  हूं मैं घर सम्पन व्यक्ती हू मुझे राजनीति में आना लोगों का सेवा करना इसलिए मैं आप से प्रेस के माध्यम से अपील करता हूँ कि इस ग्रामीण स्तर के जनपद सदस्य चुनाव में मुझे बलंगी जोगियानी गोबरदाहा करिमाटी झापर पटेवा के ग्रामवासी प्रवीण कृष्ण बेनीमाधव को अपना आशीर्वाद देवे, जिससे मै आपकी सेवा लगातार जारी रख सकू ।

रिपोर्टर : चन्द्रकांत साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.