युवा नेता विवेकानंद कश्यप-बोले जो कराएगा विकास उसको दें वोट

सरगुजा : सरगुजा जिले के जनपद बतौली के पूर्व जनपद सदस्य विवेकानंद कश्यप पिता स्वर्गीय महेंद्र राम कश्यप शिक्षक के पुत्र है क्षेत्र क्रमांक 8 से नामांकन भरा गया है जो वह sc वर्ग  से आते हैं आरक्षण sc जगह न मिलने पर नाराज होकर जनरल मुक्त कोटा से चुनाव लड़ने की तैयारी जोर शोर कर रहे हैं। पिछले चुनाव में क्रमांक 05 से पोपरेंगा,सिलमा, बासेन,सेदम जीत हासिल कर कई विकास कार्य किया गया इस चुनाव में पिछले चुनाव में बतौली  जनपद सदस्य की संख्या 12 थे  2025 जनपद सदस्यों की संख्या 15 हो गई है जिसमें सीटों की बढ़ोतरी होने के कारण 3 नये जनपद  सदस्य के लिए आरक्षित किया गया है तीन आरक्षण में जिसे जनरल मुक्त किया गया है उन्होंने इस बार क्षेत्र क्रमांक 8, सेदम, सुवारपारा, गोविंदपुर, चिपरकाया से 2025 का चुनाव लड़ने के लिए  नामांकन भरा गया है और उनका कहना  कि जिस विश्वास से पूर्व क्षेत्र क्रमांक 5 का विकास किया है उनके हर सुख दुख में उनके साथ रहकर उनके साथ खड़ा रहा है हर स्थिति में जिसमें विकास कार्य से संबंधित हो या कोई अन्य विषय किसी की मुद्दों पर उनके साथ रहकर और उनकी सेवा भाव में समर्पित रहा और उनके भरोसे से 2025 चुनाव जनपद सदस्य 8 से चुनाव लड़ने की अवसर मिला  हैं एवं क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से समर्पित रहूंगा और मेरे को जनता से पूरी भरोसा है कि मुझे आपका नेता नहीं बेटा है समझ कर वोट देकर मौका देने का आग्रह किया  और इसी विश्वास के साथ दोबारा चुनाव लडूंगा मुझे पूर्ण विश्वास है की क्षेत्र वासियों जनता  का प्यार एवं आशीर्वाद भरपूर मिलेगा मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि क्षेत्र की तरक्की और प्रगति के मद्देनजर पंचायत सदस्य चुनाव की बहुत अहमियत होती है। किसी लालच, डर, भय से मुक्त होकर अगर आप अच्छे उम्मीदवार को वोट देकर  बनाएंगे तो हमारा क्षेत्र तरक्की करेगा। उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो जनता का भविष्य संवारने में यकीन रखता हो। और जरूरतमंद लोगों और विकास की योजनाओं को जल्द बनाकर लागू करवाए

मतदान के दौरान एक-एक वोट की कीमत होती है। इसलिए हम सभी को अपने मताधिकार का उपयोग कर ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए, जो बिना किसी भेदभाव के क्षेत्र का विकास कराए। इसके लिए हमारा मतदान करना बहुत जरूरी है। सभी लोग अपने अधिकार को पहचानें और चुनाव के दौरान बिना किसी हिचक के अवश्य मतदान करें। बिना किसी लालच व खौफ वोट का पालन करना आप का मौलिक अधिकार है। इसी अधिकार के लिए हमारे देश को बड़ी कुर्बानी देनी पड़ी है।पंचायत सदस्य 8 सीट से   दूसरी बार चुनाव मैदान में हू इसलिए यह सीट भी वीआईपी सीट बनी हुई है. देखना होगा कि इस  बार चुनाव जीतने में सफल होते हैं कि नहीं. इस सीट का परिणाम पर भी लोगों की नजरे लगी हुई हैं.वजह से इस सीट को भी हॉट सीट माना जा रहा है. इसलिए चुनाव परिणाम को लेकर भी लोग आपस में काफी चर्चा कर रहे हैं.

 रिपोर्टर :  रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.