जनता की भरोसा ही मेरी ताकत-जनपद सदस्य प्रत्याशी ईश्वर सोनी

सरगुजा : सरगुजा जिले के जनपद बतौली के  कांग्रेस नेता श्री राजाराम सोनी के पुत्र ईश्वर सोनी पंचायती सदस्य (बीडीसी ) चुनाव क्रमांक: 8 के प्रबल दावेदारी के रूप में देखे जा रहे हैं।सेदम, गोविंदपुर, चिपरकाया, सुवारपारा से जोर- शोर के साथ चुनावी की तैयारी में लगे हुए है। एवं जनता का आशीर्वाद और समर्थन भी इनके कार्यों को लेकर राजनीतिक में हलचल है  ईश्वर सोनी क्रमांक 8 से तराजू छाप मिला है  लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं जो छत्तीसगढ़ के सरगुजा के महाराजा टी. एस. सिंह देव पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री  जी के करीबी माने जाते हैं कांग्रेस से जुड़े हैं एवं कांग्रेस पार्टी के मजबूत दावेदार नेता हैं एवं क्षेत्र लोगों में उनकी रुझान क्षेत्र में अभी से देख रहे हैं उनका कहना है  चुनाव में ऐसा जनप्रतिनिधि चुने जनता क्षेत्र का विकास करें, बल्कि लोगों के समस्या को भी सुने और समझे तथा उन समस्याओं को दूर भी करे,जो प्रतिनिधि जनता से दूर रहते हैं ऐसे प्रतिनिधियों से जानता को भी दूरी बनानी चाहिए, स्थानीय स्तर पर जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं प्रचार प्रसार तो जरूर कर रहे हैं, पर सही मायने में अपने क्षेत्र का विकास कौन करेगा?इस बात को लेकर मतदाताओं में गांव में मंथन जरूर है गांव का विकास उनकी सर्वोच्च  प्राथमिकता होनी चाहिए जो जनता इसे भली भांति समझ रही है और मुझे जनता से पूर्ण विश्वास है कि वह एक योग्य प्रतिनिधि चुनेगी. और भारी बहुमत से जीत हासिल होगी. उन्होंने बताया कि मुझे क्षेत्र के लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है एवं अपने जन्मभूमि से चुनाव लड़ रहे हैं राजनीतिक तजुर्बे के धनी वह अत्यंत मिलनसार व्यक्ति है

रिपोर्टर :  रिंकू सोनी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.