क्षेत्र क्रमांक 12 में दिग्गज नेता चुनावी मैदान में

छुरिया : छुरिया ब्लाक के ग्राम गैदाटोला जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में दिग्गज नेता चुनावी समर में दिखाई दे रहे वहीं गैदाटोला क्षेत्र क्रमांक 12 सबसे हाट सीट दिखाई , दे रहा है सभी प्रत्याशी अपना ताकत झोंके हुए हैं , जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव , श्रीमती राजकुमारी सिन्हा , जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री चुम्मन सराहूं हीरेन्द साहू के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला एंव रोचक हो गया है क्षेत्र क्रमांक 12 सभी प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क एंव नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता बीच चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं , श्रीमती किरण वैष्णव लगातार जनता बीच गांव गांव दौर कर जनता से आशीर्वाद लें रही है वहीं श्रीमती राजकुमारी सिन्हा भी लगातार गांव में उनका भी जनसंपर्क जारी है , चुम्मन साहू भी जनता बीच पहुंच रहे लगातार उनका जनसंपर्क जारी है वहीं हीरेन्द्र साहू , गैदाटोला क्षेत्र के पास गांव होने चलते सभी लोगों से जनसंपर्क है उनका भी जनसंपर्क ग्रामीणों क्षेत्र हो रहा है , जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में दिग्गज नेताओं के चुनावी मैदान होने से सभी प्रत्याशी पूरी ताकत झोंके हुए हैं
रिपोर्टर : राधेश्याम शर्मा
No Previous Comments found.