अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर विष्णु लोधी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने आज बलिदान दिवस के अवसर पर अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी के अद्वितीय त्याग, शौर्य और बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर के मेला स्थल पर स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान विष्णु लोधी ने कहा कि महारानी अवंतीबाई लोधी का जीवन संघर्ष, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन कभी अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। उनकी वीरता, बलिदान और राष्ट्रभक्ति आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आगे कहा कि महारानी अवंतीबाई लोधी केवल इतिहास की एक गाथा नहीं, बल्कि हमारे आत्मगौरव की प्रतीक हैं। हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। आज का दिन हमें उनकी स्मृतियों को संजोने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष अध्यक्ष विष्णु लोधी, प्रचार सचिव भगवती वर्मा,शिव वर्मा, राजेंद्र वर्मा,कृष्ण वर्मा, विश्राम वर्मा,धनेश्वर वर्मा,ग्रिस वर्मा, लोचन वर्मा, चन्द्रीका वर्मा,मेघराज लोधी,नयन लोधी,हुमेश वर्मा ,लिकेश वर्मा , आदि उपस्थित समाजजनों और श्रद्धालुओं ने भी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के अमर बलिदान को नमन किया और उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभी ने यह संकल्प लिया कि हम उनकी वीरता और संघर्ष की गाथा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य करेंगे, जिससे समाज में राष्ट्रभक्ति, एकता और आत्मसम्मान की भावना प्रबल हो।

रिपोर्टर : महेंद्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.