दिनचर्या में से दो पहिया और चार पहिया वाहनों को छोड़कर, प्रतिदिन आधा घंटा साइकिल चलाने का दिया संदेश

गरियाबंद : गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया पहल के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से 06 अप्रैल 2025 को "Sunday On Cycle" अभियान का सामुदायिक गतिविधियों और जन जागरूकता अभियानों के माध्यम से ‘‘फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज’’ नारे के साथ
पुलिस परेड ग्राउण्ड पुलिस लाइन गरियाबंद में दिनांक 06 अप्रैल 2025 के सुबह 07ः00 बजे गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य पुलिस जवानों ने साइकिलिंग के फायदे एवं सड़क में साइकिल चलाते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि जानकारी के साथ साइकिल रैली पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड से तिरंगा चौक, गांधी मैदान के पीछे रास्ते से पारागांव रोड होते हुए डोंगरी गांव से नया सर्किट हाऊस मेनरोड से वापस आ कर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम की समापन किया गया। गरियाबंद पुलिस का आम जनों से अपील हमेशा फिट रहने और अपने स्वास्थ्य को हेल्दी बनाए रखने के लिए। अपने दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को छोड़कर प्रतिदिन आधा घंटा साइकिल चलाकर लोगों को संदेश दें।
रिपोर्टर : मनोज
No Previous Comments found.