"कर्रेगुट्टा में लगाए गए बम हमारी सुरक्षा के लिए हैं" - नक्सलियों की दलील

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना की सीमा से लगे कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की ओर से सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़ी रणनीति के तहत सैकड़ों IED बिछा दिए गए हैं। इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की वेंकटपुरम-वाजेदु क्षेत्र समिति की सचिव शांति द्वारा तेलुगु में प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है, जिसमें ग्रामीणों से अपील किया गया है कि वे कर्रेगुट्टा की ओर न जाएं।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस द्वारा ग्रामीणों को पैसे और लालच देकर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों में भेजा जा रहा है ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। नक्सली नेता शांति का आरोप है कि कई निर्दोष ग्रामीण, पुलिस की इस साजिश का शिकार होकर IED विस्फोट में मारे जा चुके हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
"कर्रेगुट्टा में लगाए गए बम हमारी सुरक्षा के लिए हैं" - नक्सलियों की दलील
प्रेस नोट में कहा गया है कि नक्सल संगठन ने कर्रेगुट्टा में बम इसलिए लगाए हैं ताकि ऑपरेशन कगार जैसे अभियानों से अपने नेतृत्व, पीएलजीए सदस्यों और आदिवासी समुदाय की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चलाई जा रही फर्जी मुठभेड़ों में कई नक्सली और निर्दोष ग्रामीण मारे गए हैं, जिसमें आदिवासियों की संख्या अधिक है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित खतरे को देखते हुए कर्रेगुट्टा सहित आस-पास के क्षेत्रों में नियमित गश्त और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि बिछाए गए IED बमों को समय रहते निष्क्रिय किया जा सके।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र कुमार झाड़ी
No Previous Comments found.