मिनीमाता का पूरा जीवन मानवता एवं जनकल्याण के लिए रहा समर्पितः उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव

बालोद : उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि सतनामी समाज एवं छत्तीसगढ़ के गौरव पूर्व सांसद स्व. मिनीमाता का जीवन जन सेवा एवं संघर्षों में व्यतीत हुआ है। उन्होंने कहा कि स्व. मिनीमाता ने गरीब, दीनहीन एवं जरूरतमंद लोगों के सेवा में आजीवन अपने आप को समर्पित किया था। श्री साव ने कहा कि इस तरह से स्व. मिनीमाता का पूरा जीवन मानवता एवं जनकल्याण के लिए समर्पित रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम भंडेरा में आयोजित स्व. मिनीमाता के मूर्ति अनावरण एवं सम्मान समारोह के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग, गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, नंदनी अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, पूर्व विधायक श्री बिरेन्द्र साहू, श्री राजेन्द्र राय, श्री दयाराम साहू, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री चेमन देशमुख एवं श्री पवन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा समाज प्रमुखगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने कहा कि उस दौर में जब महिलाओं को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी वैसे समय में स्व. मिनीमाता को छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद बनने का गौरव हासिल हुआ था। उन्होंने कहा कि गरीबों और वंचित वर्गों के साथ-साथ पीड़ित मानवता की सेवा में स्व. मिनीमाता का योगदान अनुपम एवं अद्वितीय है। श्री साव ने कहा कि हम सभी को गरीबों और जरूरतमंद की सेवा करने की सीख स्व. मिनीमाता से लेना चाहिए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं को लोक हितैषी एवं अत्यंत जन कल्याणकारी बताते हुए उसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में सत्ता की बागडोर संभालने के पश्चात अन्नदाता किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से धान खरीदी तथा महतारी वंदन योजना लागू कर अन्नदाता किसानों के मेहतन का सम्मान करने के साथ-साथ राज्य के महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है। श्री साव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए योजना बनाकर उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम भंडेरा में आयोजित इस बेहतरीन कार्यक्रम की सराहना करते हुए ग्राम भंडेरा एवं अंचलवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री भोजराज नाग ने वंचित वर्गों के कल्याण तथा समाज के नवनिर्माण में स्व. मिनीमाता के योगदानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व. मिनीमता जीवन पर्यंत समाज में फैले कुरीतियों और विसंगतियों को दूर करने में बहुमूल्य भूमिका निभाई है। इस अवसर पर नंदनी अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री डोमन लाल कुर्सेवाड़ा ने स्व. मिनीमाता के योगदानों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाज के शोषित, पीड़ित एवं वंचित वर्गों का सच्चा हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि आप सबके कृपा एवं आशीर्वाद से ग्राम भंडेरा के मेरे जैसे एक साधारण व्यक्ति को नंदनी अहिवारा विधानसभा क्षेत्र का विधायक बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। समारोह में अतिथियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया गया।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.