विकास खंड प्रेमनगर के सलका में हायर सेकेंड्री स्कूल का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

सूरजपुर : विधान सभा क्षेत्र प्रेमनगर अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय प्रेमनगर के ग्राम पंचायत सलका में हायर सेकेंड्री स्कूल भवन का लोकार्पण कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ लोकार्पण कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया बच्चों ने अपने स्कूल में क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया साथ ही सभी कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया गया आपको बतादें की हायर सेकेंड्री भवन की शासन स्तर से स्वीकृति दो साल पूर्व मिला था बिल्डिंग में दस कमरों का निर्माण किया गया है वर्तमान स्थिति में हायर सेकेंड्री स्कूल सलका के लिए भवन निर्माण हो जाने से बच्चों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था बन चुका है क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का होना बहुत महत्वपूर्ण है शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है इसलिए सभी बच्चे अच्छे से मेहनत करें और अच्छे अंकों के साथ आगे बढ़ें हमारा उद्देश्य एक लक्ष्य के साथ होना चाहिए।
क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने ग्राम पंचायत सलका में संचालित कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया छात्रावास में बच्चों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना छात्रावास में विधायक ने एक एक रूम में जाकर निरीक्षण किया उन्होंने प्रभारी अधीक्षक श्रीमती अनुगामी बड़ा से सभी पंजीयों का निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजीयों काफी अनियमितता पाया कमरों में बल्ब न होने की समस्या भी मिला जिसे अधिकारियों को दूर करने के निर्देश दिए इसके पश्चात क्षेत्रीय विधायक मरावी ने ब्लॉक मुख्यालय में संचालित प्री मैट्रिक छात्रावास प्रेमनगर में औचक निरीक्षण किया सभी कमरों में जाकर बच्चों से मिलकर जानकारी लिया बच्चों ने छात्रावास में होने वाले समस्याओं से क्षेत्रीय विधायक को बताया बच्चों ने पानी की समस्या को विधायक के सामने प्रमुखता से रखा और एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों से भी क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने मिला और बात चीत किया बच्चों ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए भवन निर्माण न होने से काफी समस्या हो रहा है हम लोग बरसात के समय में काफी समस्या में रह पा रहे हैं बच्चों ने लो वोल्टेज की समस्या को भी रखा क्षेत्रीय विधायक ने पानी की समस्या एवं लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए पोस्ट मैट्रिक छात्रावास एवं प्री मैट्रिक छात्रावास तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय में साफ सफाई की कमी रहने से बच्चों को गंदगी में रहकर पढ़ाई करना पड़ता है पदस्थ प्रभारी अधीक्षकों को साफ सफाई में विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिए साथ ही सभी बच्चों को क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने अपना कॉन्टेक्ट नंबर भी लिखवाया और कहा कि कोई भी समस्या छात्रावास में हो तो मुझे अवगत कराएं आवासीय बच्चों ने क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी को अपने छात्रावास में पाकर बहुत खुश हुवे और सभी छात्राओं ने थैंक यू बोलकर बिदाई किए।
क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने विकास खंड प्रेमनगर में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया सभी छात्राओं से मिलकर उन्होंने उनके समस्याओं को जाना बच्चों ने एक बिल्डिंग रिपेयर कराने एवं पानी की समस्या विधायक के सामने रखा विधायक ने नगर पंचायत प्रेमनगर के सीएमओ एवं इंजीनियर तथा विद्युत विभाग के जेई सभी को बुलाकर सभी समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए उन्होंने बच्चों को कहा कि सभी बच्चे अपने पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें छात्रावास में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समस्त पंजीयों का निरीक्षण किया गया क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल रजवाड़े जनपद उपाध्यक्ष पूनिया राजवाड़े पूर्व मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय श्याम निज सहायक महादेव सिंह मंडल महामंत्री महेंद्र कुमार यादव भाजयुमो मंडल महामंत्री प्रदीप साहू सुभाष साहू सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारि उपस्थित थे।
रिपोर्टर : सुरेन्द्र साहू
No Previous Comments found.