नई दिल्ली के टॉलकाटोरा स्टेडियम में हुआ ऐतिहासिक OBC सम्मेलन में सम्मिलित हुए डोंगरगढ़ निवासी विष्णु लोधी

डोंगरगढ़  :  टॉलकाटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित  कांग्रेस ओबीसी लीडरशिप भागीदारी न्याय सम्मेलन" में डोंगरगढ़ के निवासी   तथा  छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने भाग लिया ।विष्णु  लोधी ने कहा  की जब OBC की आबादी 50% से अधिक है, तो नीति और सत्ता में भी 50% भागीदारी हमारा संवैधानिक अधिकार है — यह कृपा नहीं, न्याय है।"

OBC जातिवार जनगणना कराई जाए, राजनीतिक आरक्षण लागू हो और रोजगार व शिक्षा में पूर्ण अवसर दिए जाएं।
हम न झुकेंगे, न थकेंगे, न रुकेंगे — जब तक सत्ता में सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित न हो। विष्णु लोधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक शक्ति है, जिसने सामाजिक न्याय को अपने एजेंडे का हिस्सा बनाकर वंचित वर्गों को ताक़त देने का काम किया है। इस सम्मेलन में देशभर से OBC समाज के हजारों प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत आदि बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के ओबीसी लीडर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल जयहिंद, अध्यक्ष — OBC विभाग, AICC ने की। विष्णु लोधी ने अंत में कहा  की  यह सम्मेलन OBC समाज के लिए नई चेतना, नई दिशा और नए आत्मविश्वास की शुरुआत है। हम न्याय लेकर लेकर रहेंगे।

रिपोर्टर : महेंद्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.