बच्ची पर तेंदुआ ने किया हमला,वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र

छुरा :  मामला छुरा क्षेत्र के ग्राम सराईपाली का है जहां सात वर्षीय बालिका कु जया गोंड़ पिता घनश्याम गोंड़अपने माता-पिता के साथ खेत गई थी। जहां उनके माता पिता खेत में काम कर रहे थे वहीं बालिका जया खेत के मेड़ में खेल रही थी जहां जंगल की ओर से निकल कर अचानक तेंदुए ने बच्ची पर हमला कर दिया। जिसे देखते ही उनके माता पिता ने हिम्मत कर तेंदुए को भगाते हुए बच्ची को छुड़ाया। वहीं छुरा वन विभाग को इसकी खबर लगते ही वन विभाग के अधिकारी तुरंत कोठी गांव घटना स्थल पहुंचे और तेंदुए की निगरानी करते हुए सभी ग्रामीणों को जंगल की ओर नहीं जाने हेतु आगाह किया। और बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा ले जाया गया और तत्काल वन विभाग के द्वारा पिड़ित परिवार को सहायता राशि भी प्रदान किया गया,जहां अभी बच्ची की हालत में सुधार है। इस क्षेत्र में ऐसे एक दो घटनाएं पहले भी घट चुकी है वहीं वन विभाग लगातार तेंदुए के लोकेशन और निगरानी में लगा हुआ है।

रिपोर्टर : मनोज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.