जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त का फूंका पुतला

बैतूल : आमला में आज अनोखा प्रदर्शन हुआ। कांग्रेसियों ने एक भैंस को प्रतिकात्मक रूप से जनजातीय कार्यविभाग के सहायक आयुक्त का नाम देकर उसके सामने बिन बजाई और साथ ही ए.सी.ट्रायबल का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। दरअसल जनजातीय कार्यविभाग के छात्रावासों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को प्रवेश नही मिलने के मामले ने धीरे धीरे अब तूल पकड़ लिया है। प्रदर्शन को दूसरे संगठनों का भी समर्थन मिला है। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। नायब तहसीलदार ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा की जिसके बाद प्रदर्शनकारियो ने चेतावनी देकर ज्ञापन सौंपा। काँग्रेस सेवादल के  प्रदर्शन में  सेवादल  के  विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार भैंस के सामने बीन बजाने से कोई फायदा नही होता उसी प्रकार जनजातीय कार्यविभाग के अधिकारियों का भी यही रवैया है। वही सुखराम कुमरे ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के बच्चों को अभी तक  छात्रावासों में प्रवेश मिलते आया था इस वर्ष तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है।  सेवादल  ब्लाक अध्यक्ष  महेंदसिह परमार किसान कांग्रेस ब्लाक  अध्यक्ष रविकांत उघड़े, कांग्रेस के छन्नु बेले, विरेन्द्र बर्थे,पूर्व जनपद सदस्य  गोलू देशमुख, आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष बिसराम उइके, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अर्जुन उइके, सुखराम कुमरे,विनोद मालवीय इमरत उइके आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और जनजातीय कार्यविभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया। प्रदर्शन में युथ कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी,  सुरतलाल उइके, सोहनसिंह चौहान, मनीष नागले, संजू वट्टी, कन्हैया साहु, मनीराम कुमरे, कलीराम उइके, चिंतुलाल उइके, रुखमेश  उइके, बबलु लोभो, भारत आदिवासी पार्टी के अनिल उइके, रमेश प्रजापति, रामलाल, मेखलाल, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

ये थी प्रमुख मांग प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार एस.एल.समेले को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांग थी कि पूर्व के समान इस सत्र में भी जनजातीय कार्यविभाग के छात्रावासों में सीटे रिक्त होने पर आदिवासी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए। आमला में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियेां के लिए शहर में भी छात्रावास खोला जाए साथ ही कन्या शिक्षा परिसर के भवन का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए।

रिपोर्टर : संदीप वाईकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.