जनपद अध्यक्ष सुनीता संजय साहू ने मनाया जवानों के साथ रक्षाबंधन

बलोद : बलोद जिले के 14वीं सशस्त्र बल सेना बटालियन धनोरा में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जनपद के अध्यक्ष सुनीता संजय साहू एवं जनपद सदस्य लता लक्ष्मीचंद साहू , मीणा फत्ते लाल साहू , कौशल्या भोजराज चंद्रवंशी , प्रमिला रामस्वरूप साहू ने अनोखे अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों ने बटालियन धनोरा पहुंचकर वहां तैनात सेना के जवानों को राखी बांधी और उनके सुरक्षा कार्यों के प्रति आभार जताया।
इस कार्यक्रम में राकेश कुमार साहू गुरुर ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं लक्ष्मी चंद साहू , संजय कुमार साहू , फत्ते लाल साहू , परमानंद साहू प्राधिकृत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति धनोरा , हेमंत कुमार साहू सभापति जनपद पंचायत गुरुर शामिल रहे। राखी बांधने के बाद 14वीं बटालियन के जवानों द्वारा उपहार भी भेंट किए गए। इस दौरान बटालियन के स्टाफ सेनानी श्री उमेश प्रसाद गुप्ता आईपीएस , उप सेनानी डॉक्टर डॉक्टर संगीता महिलकर , सहायक सेनानी श्री किशोरी लाल वर्मा , सहायक सेनानी श्री अलबिनुस सिंह, क्वार्टर मास्टर श्री बैद्यनाथ बंजारे , प्रधान आरक्षक श्री उसतराम खुंटे , प्रधान आरक्षक श्री कमलेश माण्डवी , प्रधान आरक्षक श्री उमेंद्र कुमार , प्रधान आरक्षक श्री दिनेश कुमार साहू , प्रधान आरक्षक श्री सुरेश रात्रे एवं समस्त जवान मौजूद रहे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.