नशे के विरूद्व बालोद पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बालोद : अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु धमतरी से बालोद की ओर परिवहन करते आरोपी को नाकाबंदी कर पकड़ें।
आरोपी के कब्जे से 02 अलग अलग खाखी रंग के टेप से लिपटा गांजा कुल वजन 01 किलो 962 ग्राम सहित नगदी रकम 70 रू, मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 टी 7783, लाईटर, कुल कीमती 34440 रू, को किया गया जप्त।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योेगेश पटेल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद मोनिका ठाकुर के पर्यवेक्षण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद देवांश सिंह राठौर एव थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध अभियान के तहत आरोपी से कुल 01 किलो 962 ग्राम गांजा को किया गया जप्त है।
मामले की विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.08.2025 को मुखबिर द्वारा मोबाईल के माध्यम से सूचना मिली कि एक काले रंग के हीरो एचएफ 100 मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 टी 7783 में अवैध रूप से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर धमतरी से बालोद की ओर आ रहा है। सूचना पर थाना स्टाफ एवं गवाहों के विवेचना कीट के ग्राम जमरूवा बाजार चौक मेनरोड की ओर नाकाबंदी करने रवाना हुआ। ग्राम जमरूवा बाजार चौक मेनरोड के पास धमतरी की ओर से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 टी 7783 के चालक को रोककर पुछताछ किया, जो अपना नाम तनवीर खान पिता स्व. सुहेल अशरक उम्र 18 साल 07 माह निवासी देवारभाट थाना व जिला बालोद हाल किराये का मकान धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) का रहने वाला बताया आरोपी को मुखबिर सूचना से अवगत् कराकर पुछने पर गोल मोल जवाब दे रहा था कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने मोटर सायकल के डिग्गी में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने हेतु परिवहन करना स्वीकार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष आरोपी के मोटर सायकल के डिग्गी नुमा बैग में रखे, एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर, दो नग, खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 1.026 किलो ग्राम, कीमती करीबन 10,000 रूपये, दूसरा खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 936 ग्राम कीमती 9360 रू व आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 24 टी 7783, नगदी रकम 70 रू एक नग लाईटर कीमती 10 रू, कुल जुमला कीमती 34440 रू को विधिवत् मुताबिक जप्ती के जप्त किया गया। आरोपी तनवीर खान का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) अंतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से दिनांक 08.08.2025 के 00.15 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया है सम्पूर्ण कार्यवाही मौके पर कर थाना आने उपरांत अपराध क्रमांक 321/2025 धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की रेड कार्यवाही में, थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, प्र.आर. 1603 दुर्याेधन यादव, प्र.आर. 552 यज्ञदत्त ठाकुर, आरक्षक बनवाली,आरक्षक 36 मोहन कोकिला, 457 भुपेश साहू, आरक्षक 86 वेदप्रकाशभुआर्य, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.