बालोद जिले में एच आई वी एड्स जागरूकता के लिए इंटेंसिफाइड आई.ई.सी. कैंपेन अभियान

बालोद : बालोद जिले में एच आई वी एड्स जागरूकता के लिए इंटेंसिफाइड आई.ई.सी. कैंपेन ( व्यापक प्रचार प्रसार) अभियान के तहत पी. डी. मैडम डॉक्टर प्रियंका शुक्ला, ए.पी.डी सर डॉक्टर खेमराज सोनवानी जी के निर्देशानुसार एवं संयुक्त संचालक आई सी ई डॉ अजय सर के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्री जे. एल.ऊईके,जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर जी. आर. रावटे के सहयोग से जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम बालोद के द्वारा बालोद के समस्त विकासखंड के काउंसलर,एस टी आई काउंसलर एवं सूत्र समाज सेवी संस्था के स्टाफ की उपस्थिति में इंटेंसिफाइड कैंपेन के सफल संचालन हेतु विभिन्न गतिविधियों के जैसे रैली, पंपलेट वितरण, नुक्कड़ नाटक एवं सभा द्वारा एच आई वी एड्स जागरूकता ,प्रथम 95 गोल एवं, एच आई वी के प्रचार प्रसार को आगामी दो माह तक पंचायत स्तर पर प्राप्त करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.