जीएसटी दर में कटौती से बढ़ेगी जनता की क्रय शक्ति, देश को बनाएगा विकसित – डॉ. विजय शंकर मिश्रा

बालोद : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सूचना आयोग संपर्क व न्यायिक मामलों के प्रभारी डॉ. विजय शंकर मिश्रा ने आज भाजपा जिला कार्यालय, बालोद में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि जीएसटी दरों में हालिया कटौती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि "एक राष्ट्र - एक टैक्स" की भावना को साकार करते हुए जीएसटी ने देश को जटिल कर प्रणाली से मुक्त किया है। अब इसमें दरों का सरलीकरण, उपयोगी वस्तुओं पर कर शून्य, और कई उत्पादों पर करों में 10% तक की कटौती जैसे क्रांतिकारी सुधार किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि ये फैसले जनता की जेब में पैसा डालने वाले हैं, जिससे उनकी खरीदने की क्षमता बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि 2017 से पहले 17 तरह के टैक्स और 13 सेस देश में लागू थे, जिससे व्यापारियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जीएसटी लागू होने के बाद से देश में करदाताओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है – 70 वर्षों में 66 लाख से 8 वर्षों में 85 लाख तक।
जीएसटी परिषद द्वारा लिए गए निर्णयों से न केवल उद्योग, व्यापार और किसानों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा क्षेत्रों में भी राहत मिलेगी। कई जरूरी उत्पाद जैसे – तेल, टूथपेस्ट, शैम्पू, पनीर, ट्रैक्टर के कलपुर्जे, बीमा, और कृषि उपकरण अब सस्ते होंगे।
छत्तीसगढ़ को भी इस सुधार से बड़ा लाभ मिलने वाला है। कोयले पर लगे सेस के 50% हिस्से का राज्य को लाभ मिलेगा, जिससे अनुमानतः राज्य को हर वर्ष 2000 से 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। इसके अतिरिक्त, 6200 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि भी छत्तीसगढ़ को आर्थिक सुधारों के लिए दी गई है।
उन्होंने कांग्रेस और विपक्ष पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब परिषद में निर्णय लिया जाता है तो विरोध करते हैं और बाहर आकर सरकार की आलोचना करते हैं।
डॉ. मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि इन सुधारों का अमेरिकी टैरिफ नीति से कोई संबंध नहीं है। इस पर कार्य योजना डेढ़ वर्ष पहले ही प्रारंभ हो चुकी थी।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख, निर्वितमान जिला अध्यक्ष पवन साहू,वरिष्ठ नेता श्री यज्ञदत्त शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव, महामंत्री राकेश "छोटू" यादव, जिला प्रवक्ता जितेंद्र साहू, कार्यालय मंत्री विनोद जैन, मीडिया प्रभारी कमल पनपालिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
No Previous Comments found.