जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित करें: सीईओ श्री चंद्रवंशी

बालोद :   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि आम नागरिक शासकीय कार्यालयों में उनके मांगों एवं समस्याओं के निराकरण नही होने के पश्चात् अंतिम विकल्प के रूप में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर जनदर्शन में पहुँचते हैं। इसलिए हम सभी अधिकारी-कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि कलेक्टर जनदर्शन में आम जनता से प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में समुचित निराकरण सुनिश्चित की जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। इस दौरान श्री चंद्रवंशी ने जिले में कुपोषण मुक्ति अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों की समुचित देखभाल कर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने हेतु किए जा रहे उपायों की भी समीक्षा की। बैठक में श्री चंद्रवंशी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें सुपोषित बनाने हेतु समुचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बालोद जिले को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु प्रत्येक जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को एक-एक कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उनकी समुचित देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों की मदद ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को गोद लेने के पश्चात् उन्हें निर्धारित समयावधि में सामान्य श्रेणी में लाने तक उन बच्चों का समुचित देखभाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है। जिससे कि उन बच्चों को समय पर पौष्टिक भोजन, नाश्ता इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में श्री चंद्रवंशी ने घुमंतू गौवंश पशुओं को सड़कों, चैक-चैराहों आदि स्थानों से हटाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाने तथा उनकी समुचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन द्वारा शुरू किए गए गौधाम योजना के कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को चयनित स्थानों पर गौधाम निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री चंद्रवंशी ने जिला मुख्यालय बालोद में नालंदा परिसर के निर्माण कार्य के प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के कार्यों के अंतर्गत ग्राम कर्रेझर स्थित राजाराव पठार मेला स्थल में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बालोद विकासखण्ड को जिले का पहला बाल विवाह मुक्त जिला बनने की जानकारी भी दी। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने जिले के नगरीय निकाय जहाँ विगत दो वर्षों में एक भी बाल विवाह के प्रकरण नही मिला है। इन नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त नगरीय निकाय बनाने हेतु इस आशय का पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिससे कि इन नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त नगरीय निकाय घोषित किया जा सके। बैठक में श्री चंद्रवंशी ने समय-सीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित समयावधि में इसका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
 
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.