पर्वतारोही एवं गिनिज बुक, लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर टीम के सदस्यों ने अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक से की भेंट

बालोद :  डैन्जर्स ऐडवेंचर्स स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य व पर्वतारोही एवं गिनिज बुक ऑफ लिम्का वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर टीम के चार सदस्य श्री अवध बिहारी लाल, श्री जितेन्द्र प्रताप, श्री महेन्द्र प्रताप एवं श्री गोविन्दा नंद ने आज अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक से संयुक्त जिला कार्यालय स्थित उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान उनके द्वारा की जा रही कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके चार सदस्यी टीम द्वारा वर्ष 2018 में दुनिया के सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेटस्ट बेस कैंप की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की गई है। इसके अलावा उनकी टीम के द्वारा अब तक 14 करोड़ 50 लाख पौधों का भी रोपण किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने उनकी उपलब्धि पर सराहना व्यक्त करते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
 
रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.