बलरामपुर के पत्रकारों का बड़ा ऐलान: जिला स्तरीय कार्यक्रमों से अनिश्चितकालीन बहिष्कार

बलरामपुर :   बलरामपुर जिले में पत्रकारों ने जिला प्रशासन की उपेक्षा और सम्मान की कमी को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। जिले के दोनों सक्रिय प्रेस क्लब और पत्रकार कल्याण संघ ने संयुक्त रूप से घोषणा की है कि वे अब जिला स्तरीय सरकारी कार्यक्रमों और जनसंपर्क गतिविधियों की खबरों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे।

नाराज़गी की वजहें

पत्रकारों का कहना है कि प्रशासन लगातार उन्हें नज़रअंदाज़ कर रहा है।

समाचार संकलन में सहयोग की कमी: अधिकारी मीडिया से बातचीत करने से कतराते हैं। यदि बयान दिया भी जाता है, तो बाद में टी.एल. (Time Limit) मीटिंग में उन अधिकारियों को फटकार लगाई जाती है। इससे अधिकारी भी मीडिया से दूरी बनाने लगे हैं।

सम्मान का अभाव: जिला स्तरीय कार्यक्रमों में पत्रकारों को न तो उचित आमंत्रण मिलता है, न ही बैठने की व्यवस्था या मंच से सम्मान।प्रशासनिक उपेक्षा: कई बार पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों को टाल दिया जाता है या जवाब देने से साफ़ मना कर दिया जाता है।

भौगोलिक और व्यावहारिक चुनौतियाँ

बलरामपुर जिला आदिवासी बहुल और भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण इलाका है। यहाँ के पत्रकार जब किसी खबर या कार्यक्रम की कवरेज के लिए जिला मुख्यालय तक आते हैं, तो उनका पूरा दिन खर्च हो जाता है।

लंबे सफर की थकान,आर्थिक बोझ (यातायात का खर्च),समय की बर्बादी,इन परिस्थितियों में यदि प्रशासन पत्रकारों को सम्मानजनक स्थान न दे, तो असंतोष और बढ़ना तय है।

रिपोर्टर : मुकेश सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.